Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestबड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से 14 माह के बच्चे को...

बड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से 14 माह के बच्चे को उपलब्ध कराया गया रक्त

  • बड़ा बाजार यूथ विंग सदैव सेवा में तत्पर है और रहेगा- संजय डिश
  • मोहम्मद ताजुद्दीन के जज्बे को सलाम- विकास केशरी

हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा पिछले कई महीनों से लगातार जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। उसी क्रम में गुरुवार को हजारीबाग कटकमसांडी क्षेत्र के बहिमार निवासी अजय यादव के 14 महीने के सुपुत्र मोहित कुमार को हिमोग्लोबिन की कमी होने के कारण रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ी।

निदान नर्सिंग होम में इलाजरत के दौरान चिकित्सकों के द्वारा संबंधित रक्त उपलब्ध करने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में ब्लड बैंक पहुंचकर संबंधित रक्त उपलब्ध ना होने पर उनके चेहरे पर मासूमियत छा गई। जिसके बाद समाजसेवी अमित सिन्हा के द्वारा परिजनों ने बड़ा बाजार यूथ विंग के उपाध्यक्ष संजय कुमार डिश, एवं संयोजक विकास केसरी से संपर्क किया जिसके बाद यूथ विंग के पदाधिकारियों ने संबंधित रक्त की खोजबीन में जुड़ गए।

जिसके बाद पगमिल निवासी मोहम्मद ताजुद्दीन से रक्तदान करने का आग्रह किया गया। जिसके बाद मोहम्मद ताजुद्दीन आनन-फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचकर 14 महीने के बच्चे को रक्तदान कर उसे एक नया जीवन प्रदान किया। मोहम्मद ताजुद्दीन ने रोजा के क्रम में भी रक्तदान कर एक मासूम बच्ची की जान बचाई थी।

उपाध्यक्ष संजय कुमार डिश ने कहा कि लोगों की सेवा करने से हमारी टीम को एक नई ऊर्जा मिलती है। हमारा यह सेवा का कार्य सदैव प्रारंभ रहेगा।

संयोजक विकास केसरी ने रक्तदाता मोहम्मद ताजुद्दीन के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि रोजा कहकर में भी इन्होंने हमारी टीम के माध्यम से एक मासूम बच्ची को रक्तदान कर उसे एक नई जीवन प्रदान किया था हमारी टीम की ओर से मोहम्मद ताजुद्दीन जी को बहुत-बहुत आभार।

RELATED ARTICLES

Most Popular