Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeHindiविहंगम योग संस्थान द्वारा लगाया गया पदमा में रक्तदान शिविर

विहंगम योग संस्थान द्वारा लगाया गया पदमा में रक्तदान शिविर

  • विहंगम योग संस्थान द्वारा विगत 15 दिनों में 4 रक्तदान शिविर के माध्यम से 71 यूनिट रक्तदान करा कर पेश की अनूठी मिसाल : निर्मल जैन

बरही: विहंगम योग संस्थान पदमा द्वारा विहंगम आश्रम में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, एचडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर चंद्रशेखर कुशवाहा एवं मुखिया रोमी पंचायत सुनील मेहता ने संयुक्त रूप से किया।

रक्तदान का शुभारंभ अनार देवी एवं महेश राणा जी (पति -पत्नी) ने रक्तदान देकर किया तत्पश्चात दयाशंकर कुमार मेहता (आश्रम विद्यार्थी) मनोज कुमार, शिल्पा कुमारी, कवीया देवी, गुड्डाकेस निकुंज, और सविता देवी आदि ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया एवं आयोजकों को एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन तथा एचडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर चंद्रशेखर कुशवाहा ने सर्टिफिकेट्स देखकर सम्मानित किया।

विहंगम योग संस्थान द्वारा लगातार 15 दिनों में 4 जगहों में रक्तदान शिविर लगाकर (इचाक, बड़कागांव, बरही एवं पदमा) में कुल 71 यूनिट रक्त, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध करा कर एक अनूठी मिसाल पेश की।

संस्था विगत कई वर्षों से रक्तदान शिविर लगाकर मानवता का कार्य कर रही है। शिविर को सफल बनाने में संस्थान के जिला संयोजक संतोष कुमार, सह संयोजक राजेंद्र प्रसाद, परामर्शक राम गोविंद सिंह, बटेश्वर सिंह, बंगाली मेहता, सीधेश्वर गोस्वामी, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार, रामवृक्ष सिंह, दयाशंकर, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, एचडीएफसी के सीनियर चंद्रशेखर कुशवाहा, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, के बी विमेंस कॉलेज की छात्रा रीमा, रिया, पुष्पा और पायल कुमारी का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular