Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBusinessभाजपा नेता बिरजू तिवारी ने कपड़ा दुकान का किया उद्घाटन

भाजपा नेता बिरजू तिवारी ने कपड़ा दुकान का किया उद्घाटन

कान्हाचट्टी: प्रखंड के राजपुर बाजार में एसबीआई के पास के मार्ट शॉप का उद्घाटन सोमवार को भाजपा नेता सह दिशा सदस्य बिरजू तिवारी ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा नेता श्री तिवारी ने कहा कि राजपुर जैसे क्षेत्र में दुकान खोलकर प्रखंड के लोगो के लिए रेडीमेड कपड़ा उपलब्ध किया है यह अच्छा पहल है।इस तरह का व्यवसायिक प्रतिष्ठान इस क्षेत्र में खुलने से लोगों को काफी सुविधा एवं सहूलियत होगी वही दुकान के संचालक रूपेश केशरी ने बताया कि हमारे यहां सभी तरह के रेडीमेड कपड़ा की व्यवस्था है ग्राहकों को उचित मूल्य पर खरीदारी करने का अवसर प्राप्त होगा श्री तिवारी ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने का सबसे सही तरीका ब्यवसाय है।

यहां सभी तरह के रेडीमेड ब्रांडेड कपड़ा भी उपलब्ध है जो हमने अच्छी क्वालिटी के साथ ग्राहकों सुविधा देने का प्रयास किया है इस मौके पर व्यवसाई बैजू प्रसाद केशरी, मधुसूदन प्रसाद केशरी, रोहित कुमार, चंदन केशरी, छोटू गुप्ता, प्रिंस केशरी, प्रकाश राम, विकाश कुमार, राजेंद्र दांगी, घनु दांगी, प्रकाश यादव, डॉ. बी प्रसाद, डॉ. अरुण दा, पवन कुमार ,कमांडो रजक इत्यादि मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular