Sunday, March 30, 2025
Google search engine
HomeNewsयूपी समेत चार राज्यों में शानदार प्रदर्शन करने पर भाजपाई खुश, मिठाइयां...

यूपी समेत चार राज्यों में शानदार प्रदर्शन करने पर भाजपाई खुश, मिठाइयां बांटी, मनाया जश्न

बरकट्ठा प्रखंड के दिव्य कल्याण आश्रम में भाजपाइयों ने जश्न मनाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए मिठाई खिलाई तथा पटाखा फोड़ कर जीत पर जश्न मनाया।

उत्तर प्रदेश सहित अन्य तीन राज्यों में भाजपा को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने पर सांसद प्रतिनिधि केदार साव, अनुमंडल सांसद रघुवीर महतो, बरकट्ठा प्रखंड और बेडोकला के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में खुशियां मनाई गई।

जहां पिछले दिनों देशभर के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुआ था और गुरूवार को चुनाव परिणाम में भाजपा चार (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा) राज्यों में बहुमत हासिल की। जिससे देशभर के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां बांटी गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली से पहले रंग-गुलाल खेली तथा फगुआ के गीत गाते नजर आए।

बताते चलें दिव्य कल्याण आश्रम मे नारेबाजी के साथ सभा का समापन हुआ। अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में जहां गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना लोगों तक पहुंच रही हैं जिससे आम कार्यकर्ता को भी संगठन में काम करने को एनर्जी मिलती है और कार्यकर्ता पूरे मजबूती के साथ पार्टी के लिए खड़ा रहती हैं इसीलिए हर राज्य में भाजपा बहुमत की सरकार में आ रही है। कार्यकर्ताओं का मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है इसलिए देश की जनता तथा युवाओं की पहली पसंद है।

मौके पर मुख्य रूप से बरकट्ठा के सांसद प्रतिनिधि केदार साव, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, बेडोकला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, भाजपा युवा नेता अनिल कुमार आजाद, बेडोकला युवा मोर्चा अध्यक्ष रतन पासवान, छोटेलाल मेहता, पूर्व मंडल अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष बेड़ोकला इंद्रदेव यादव, शंकर साव, युवा महामंत्री महेंद्र प्रसाद, शंकर ठाकुर कोषाध्यक्ष दुर्गानंद झा, पंचायत संयोजक मुकेश यादव, बिंदु सोनी, पितांबर नायक, जीवन यादव, संजय सोनी प्रखंड मंत्री श्रीकांत पांडे एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular