Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsबरही: बिरसा कृषि प्रक्षेत्र से दो बैटरी चोरी करते पांच को बिरसाकर्मियों...

बरही: बिरसा कृषि प्रक्षेत्र से दो बैटरी चोरी करते पांच को बिरसाकर्मियों ने पकड़ा, पुलिस का सौपा, बैटरी बरामद

बरही: बिरसा कृषि प्रक्षेत्र गौरिया कर्मा में मंगलवार सुबह बिरसा कृषि प्रक्षेत्र के एक कमरा का ताला तोड़कर कबाड़ चुनने वाले सात लोगों को दो बैट्रा चोरी करते बिरसा कृषि प्रक्षेत्र की कर्मियों ने धर दबोचा। पकड़े गए लोगों में गुनिया भुइयाँ, मुन्नी देवी, छोटी भुइयाँ, गोमती देवी, बबिता कुमारी एवं जुगली भुइयाँ सभी न्यू बस स्टैंड हज़ारीबाग़ एवं टेम्पो चालक महेंद्र साव रूद डूमरौंन इचाक निवासी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक सभी कबाड़ चुनने के दौरान दो बैट्री भी चोरी कर ली। तभी बिरसा कर्मियों की नजर उन पर पड़ी। सभी को पकड़ कर पुलिस को खबर की गई। तब तक आसपास के लोग जमा हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सभी टेम्पो एवं बैटरी के साथ चोरों को भी बरही थाना ले आई। सभी ने लिखित तौर पर पुलिस के समक्ष गलती स्वीकार की। कहा आइंदा इस तरह की गलती नही होगी। इधर कबाड़ चुनने वाले के द्वारा गलती मान लेने तथा उसकी गरीबी को देखते हुए बिरसा कृषि प्रक्षेत्र प्रबंधन भी उसकी गलती को माफ करते हुए पुलिस से उन्हें मुक्त कर देने का आग्रह किया। उसके बाद सभी को मुक्त कर दिया गया। चोरी किया गया बैटरी भी पुलिस ने बिरसा कृषि प्रक्षेत्र प्रबंधन को वापस कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular