Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsबिरनी इंकलाबी नौजवान सभा अगुवा साथियों ने की बैठक आयोजित

बिरनी इंकलाबी नौजवान सभा अगुवा साथियों ने की बैठक आयोजित

बिरनी मुख्यालय के समीप भाकपा माले पार्टी कार्यालय बिरनी में इंकलाबी नौजवान सभा बिरनी के अगुआ साथियों की एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता इनौस के प्रखंड संयोजक सीताराम पासवान व संचालन विक्रम आनंद रॉय ने किया। मीटिंग के दौरान सलाहकार व दिशा निर्देशक के रूप में माले के प्रखंड सचिव कॉमरेड सीताराम सिंह उपस्थित रहे।

जिसमें इनौस के आगामी राज्य सम्मेलन की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई और इंकलाबी नौजवान सभा के सदस्यता अभियान को जारी रखते हुए बिरनी में व्यापक रूप देने का रणनीति बनाई गई। बैठक में मुख्य रूप से बिरनी इनौस के प्रखंड संयोजक सीताराम पासवान, जिला कमिटी सदस्य राजेश कुमार विश्वकर्मा, विक्रम आनंद रॉय, इम्तियाज अली, शेखर सुमन, इरफान अंसारी, दिलीप परदेशी, मिनहाज अंसारी, कमरुल अंसारी, भरत कु. रजक, विजय रॉय, संतोष दास, राजकिशोर बैठा, इन्द्रदेव सिंह, रामकुमार यादव, पवन पासवान आदि दर्जनों इंकलाबी नौजवान सभा के नेता शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular