Friday, March 21, 2025
Google search engine
HomeLatestबिरनी: घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति को नुकसान

बिरनी: घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति को नुकसान

बिरनी प्रखंड अंतर्गत बलगो पंचायत के बलगो गांव निवासी भुनेश्वर वर्मा की खपरैल घर मे अचानक आग लग गई। जिसमें में रखा सारा साम्रगी समेत खपरैल घर को आने ने आपने चपेट में ले लिया।

आग कैसे लगी यह एक पहली बन के रह गया। इस इतना भयानक रूप ले लिया कि कुछ ही पल में सारा साम्रगी जलकर राख हो गया। आग की लपटें को ग्रामीणों ने देखा तो स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

ग्रामीण ने इस घटना की सूचना बिरनी बीडीओ को दे दिया है। वही बिरनी बीडीओ को जब इस सूचना की जानकारी पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमे इस घटना की सूचना नहीं मिला है। सवाल यह उठता है कि अगर बिरनी में दमकल वाहन क्यों नहीं है?

RELATED ARTICLES

Most Popular