Friday, January 30, 2026
HomeIndiaबिहार से भाजपा-जदयू का सफाया तय बोले,राजद एमएलसी कारी सोहेब

बिहार से भाजपा-जदयू का सफाया तय बोले,राजद एमएलसी कारी सोहेब

पटना – बिहार में चुनावी माहौल इस समय पूरी तरह गरमा चुका है। राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संयुक्त वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रदेश की सड़कों पर एक नारा गूंजता सुनाई दिया  – “वोट चोर, गद्दी छोड़!” यह नारा खासकर युवाओं में गूंज रहा है, जहां 18 से 25 वर्ष के मतदाताओं की भागीदारी सबसे अधिक देखी गई।

 राजद के वरिष्ठ नेता और एमएलसी कारी सोहेब ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, भाजपा हमेशा झूठ बोलने का काम करती है। हर साल दो करोड़ नौकरी, हर खाते में 15 लाख रुपये – ये सब झूठे वादे थे जिनसे देश की जनता को धोखा दिया गया।”

कारी सोहेब, जो तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं, ने आगे कहा कि भाजपा अंग्रेजों की “तोड़ो, फोड़ो और राज करो” नीति को अपना रही है। बंटेंगे तो कटेंगे” जैसे बयान देकर भाजपा ने समाज में ज़हर घोलने का काम किया है। लोकसभा चुनाव के बाद यह ज़हर अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी फैलाया जा रहा है।” यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कारी सोहेब की मुलाक़ात राहुल गांधी से कराई, जिससे संकेत मिलता है कि राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन को और मजबूती दी जा रही है।

कारी सोहेब ने एक नई योजना की घोषणा का भी ज़िक्र किया – तेजस्वी सरकार बनते ही ‘माई‑बहिन मान योजना’ के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।”

RELATED ARTICLES

Most Popular