Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiBihar News: नीतीश के गढ़ नालंदा में गरजे तेजस्वी यादव

Bihar News: नीतीश के गढ़ नालंदा में गरजे तेजस्वी यादव

नालंदा की जनता ने आज इतिहास रच दिया। नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्‍व यादव जी की जन विश्‍वास यात्रा का नांलदा में हर जगह भव्‍य स्‍वागत किया गया। सभा में आए बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष को इस्लामपुर विधान सभा के जनता की ओर से बिहार के भावी मुख्य मंत्री बनाने के लिए एक मुकुट प्रदान किया ।

उनको देखने और सुनने के लिए समर्थकों का सैलाब उमड़ रहा था। शुकदेव एकेडमी मैदान, एकंगरसराय में आयोजित जन विश्‍वास रैली में लाखों कि संख्या में लोग पहुंचे थे। सभा स्‍थल राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के झंडा-बैनरों से पटा हुआ था। मैदान में पैर रखने की जगह नहीं बची थी। इस विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्‍वी यादव जी ने कहा कि पिछले 17 महीनों के महागठबंधन की सरकार ने युवाओं में उम्‍मीद पैदा की थी, भरोसा पैदा किया था।

इस सभा में पहुंचे लोगों का उत्‍साह बता रहा है कि हमारे कामों पर आपको भरोसा था। ढाई लाख से अधिक शिक्षकों को स्‍थायी नौकरी हमारी सरकार ने दी और यह सिलसिला जारी था। लेकिन मुख्‍यमंत्री जी फिर भाजपा के साथ चले गये। हम विपक्ष में आ गये। विपक्ष में आकर हमारा हौसला और बढ़ गया है। हम अपने सभी साथियों को भरोसा दिलाते हैं कि आपके हक की, आपके रोजगार की लड़ाई हम लड़ते रहेंगे। सभा को संबोधित करते हुए हमने कहा कि माननीय तेजस्‍वी जी बिहार में बदलाव की यात्रा पर निकले हैं।

इस बदलाव की यात्रा में हर व्‍यक्ति की सहभागिता जरूरी है। राजद अपने वादा को पूरा करने वाली पार्टी है। यही कारण है कि सत्‍ता में आने के बाद तेजस्‍वी जी ने सबसे अधिक जोर रोजगार पर दिया। लाखों लोगों को रोजगार मिल सका। हमने सभा में आये सभी लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। आयोजन की सफलता में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। हमने लोगों से पटना में 3 मार्च को आयोजित होने वाली जनविश्‍वास महारैली में शामिल होने की अपील भी की। इस सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद जी के साथ पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, सुरेन्द्र यादव, आलोक मेहता, और राज्य सभा सांसद मनोज झा एवं विधान परिषद सदस्या मुन्नी रजक भी शामिल हुई।सभा को पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव समेत पार्टी के कई नेताओं ने संबोधित किया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular