Sunday, December 7, 2025
HomeIndiaबिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय को मिला खिताब

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय को मिला खिताब

  • श्रेष्ठ इमर्जिंग विश्विद्यालय अवार्ड से नवाजा गया

पटना, 7 मार्च। बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय को बेस्ट एमर्जिंग विश्वविद्यालय 2024 का खिताब मिला है। इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आईएसटीई) की ओर से यह सम्मान दिया गया है।

पंजाब के रोपर में हाल में लैमरिन टेक स्कील यूनिवर्सिटी में आयोजित 54वें आईएसटीई राष्ट्रीय वार्षिक कंवेशन प्रोग्राम में विवि के कुलपति प्रो० सुरेश कांत वर्मा एवं कुलसचिव डॉ० प्रदीप कुमार को पंजाब के माननीय वित्त मंत्री श्री हरपाल सिंह चीमा के द्वारा यह सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद कुमार पाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। विश्विद्यालय को मिला यह सम्मान दरअसल यहां शिक्षा के लगातार बेहतर होते स्तर का प्रमाण है। यह विश्विद्यालय देश के नामचीन शिक्षण संस्थानों में मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular