Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsबड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा बाबा श्याम को भोग चढ़ाया गया

बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा बाबा श्याम को भोग चढ़ाया गया

जय श्री श्याम के जयकारों से गुंजा भजन स्थल

सभी पदाधिकारियों ने बाबा से हजारीबाग की सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की

हजारीबाग के कानी बाजार स्थित प्रह्लाद स्टील के समीप बाबा श्याम का भव्य भजन कीर्तन का आयोजन श्री श्याम आर्दस कीर्तन परिवार हजारीबाग द्वारा किया गया। कीर्तन के दौरान सभी श्याम भक्तों ने कीर्तन में सम्मिलित होकर बाबा श्याम के भजनों में झूम उठे।
हजारीबाग के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों में अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, मीडिया प्रभारी विजय जैन एवं अतिशय जैन सहित कई पदाधिकारियों ने भजन संध्या में उपस्थित होकर बाबा श्याम की तस्वीर पर गजरा चढ़ाया तत्पश्चात बाबा श्याम को काजू की कतली का भोग लगाया गया।

उसी बीच सभी पदाधिकारियों ने बाबा श्याम का ज्योत लिया। जिसके पश्चात सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित श्याम भक्तों के साथ मिलकर बाबा श्याम के भजनों में झूम उठे। आयो फागुन को मिलो, बाजरे की रोटी, जैसे अनेकों भजनों पर भक्तों ने जमकर झूमा।

मौके पर अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने बाबा श्याम के श्री चरणों को नमन करते हुए कहा कि बाबा श्याम का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे साथ ही हजारीबाग सुख शांति एवं समृद्धि से परिपूर्ण रहे।
बाबा श्याम की भजन संध्या में उपस्थित होकर हम सभी का मन प्रसन्न और प्रभावित हुआ आयोजक मंडली को हम इस कार्य के लिए आभार प्रकट करते हैं।
मौके पर सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर विनायका ने प्रभु श्री श्याम के श्री चरणों को नमन करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से हमारा विंग सामाजिक कार्यों एवं धार्मिक कार्यों में एक अलग पहचान बना रहा है तथा बाबा का आशीर्वाद समस्त पदाधिकारीगण एवं समस्त हजारीबाग की जनता पर बना रहे।
RELATED ARTICLES

Most Popular