Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeNewsबरही सीओ ने खंडहर एवं करसो के तुरी टोला में किया कंबल...

बरही सीओ ने खंडहर एवं करसो के तुरी टोला में किया कंबल वितरण

बरही: बरही सीओ ने लगातार बढ़ रही ठंढ को देखते हुए अलग अलग पंचायतो में खुद जाकर जरूरतमदों के बीच कंबल वितरण कर रहे है। वहीं रविवार को उन्होंने खोड़ाहर पंचायत के जतरा मेला टांड़ एवं करसो पंचायत तुरी टोला में कंबल वितरण किया।

लाभुकों में फिलिप टोप्पो, बसंती देवी, एतवा उरांव, रीना उरांव, बुटनी उरांव, सुनीता लिंडा, बासो देवी, सोमर उरांव, सरजू महतो, शनिचर उरांव, रीना उरांव एवं अन्य महिलाएं शामिल थे। मौके पर सीओ चालक मो. अताउल्लाह, मो. आसिफ एवं गांव के अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular