Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsबरही: तालाब में डूबने से 52 वर्षीय वृद्ध की मौत

बरही: तालाब में डूबने से 52 वर्षीय वृद्ध की मौत

बरही प्रखंड अंतर्गत बरसोत निवासी बबुनी सिंह उम्र 52 वर्ष पिता बंधन सिंह का निधन बीते रात तालाब में डूबने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रात 8 बजे शौच के लिए तालाब गया हुआ था। जहां पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी। काफी देर तक घर वापस ना पर परिजनों ने उनका खोजबीन शुरू किया।

जय भाटिया – फ़िटनेस और एक्टिंग के क्षेत्र में उभरता नाम

सूचना मिलने पर गांव के लोगो ने तालाब में काफी छानबीन की लेकिन मृतक का शव निकालने में असफल रहे। वहीं चौपारण चयकला से गोताखोरों को बुलाया गया जहां काफी मशक्कत के बाद मृतक का शव निकाला गया।

ग्रामीणों के द्वारा चंदा इकट्ठा कर 15,000 रुपया गोताखोरो को भुगतान किया गया। वहीं शव को बरही पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया।

शॉर्ट वीडियो ऐप- टिकी ने ‘टिकी स्टार अवॉर्ड’ के पहले सत्र का किया आयोजन

मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विष्णुधारी महतो, उप मुखिया प्रतिनिधि पप्पू पांडेय, संतोष राजवार, दामोदर माहतो, मोतीलाल चौधरी, मुरारी पांडेय, बिनोद पांडेय, गौतम पांडेय, ईश्वर साव, नंदू साव, श्याम सिंह, बासुदेव सिंह, बालेश्वर सिंह, करण सिंह, अविनाश कुशवाहा, टुल्लू सिंह, संतोष सिंह, अशोक केशरी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular