Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiबड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के पूजा पंडाल में संधि बलि में...

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के पूजा पंडाल में संधि बलि में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

  • माता रानी की जय घोष से गूंज उठा पंडाल परिसर
  • 108 दीप प्रज्वलित की गई

हजारीबाग शहर में शारदीय नवरात्र को लेकर शहर के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखी जा रही है। बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के पूजा पंडाल में जय माता दी के उद्घोष से पूरा पूजा पंडाल गूंज उठा। सोमवार को महा अष्टमी के मौके पर देर शाम संधि बलि दी गई। संधि बलि के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा अर्चना की। संधि बलि में ईख, तरबूज, डाब की बलि दी गई जिसमें पहले माता की पूजा अर्चना व आरती की गई। उसी क्रम मे पूजा कमेटी के सदस्यों के द्वारा 108 दीप प्रज्वलित किया गया। संधि बलि में आसपास के कई श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

Bada Bazar Durga Puja Mahasamiti

महासमिति के द्वारा बुलाई गई बंगाल के दो पुजारी के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई जा रही है वही संध्या 7:00 बजे से भव्य महाआरती की गई जिसमें पंडाल परिसर में कई श्रद्धालुगण उपस्थित हुए आरती के दौरान कोलकाता से आए महिला ढाक के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

कोलकाता से आए पुजारी रसमोय भट्टाचार्जी, अरूप मुखर्जी के द्वारा मां दुर्गे की पूजा अर्चना विधिवत रूप से संपन्न कराई जा रही है।

मौके पर पूजा कमेटी के गणेश गोप, अशोक निषाद,संजय यादव,सिद्धांत मद्धेशिया, शंपा बाला, अभय निषाद, यश राज, बादल कुमार, आदित्य कुमार, मोहित कुमार सहित कई पूजा कमेटी के सदस्यगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular