- नंद किशोर खण्डेलवाल, मदन लाल खण्डेलवाल, सुरेंद्र खण्डेलवाल ने किया संयुक्त रूप से झंडा तोलन।
हजारीबाग :- जहां एक और पूरे भारतवर्ष में 76 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विभिन्न जगहों पर झंडा तोलन कार्यक्रम किया जा रहा है वही हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार, झंडा चौक पर सोमवार को 10.10 मिनट पर झंडा तोलन कार्यक्रम संपन्न किया गया। झंडा तोलन नंद किशोर खण्डेलवाल, मदन लाल खण्डेलवाल, सुरेंद्र खण्डेलवाल ने संयुक्त रूप से किया।
झंडा तोलन के पश्चात सभी लोगों ने भारत माता की जय, जय हिंद के जयकारों से बड़ा बाजार चौक को गूंजेमन कर दिया…..
वही स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। सभी बच्चे आजादी का अमृत उत्सव के इस त्यौहार को लेकर अति उत्साह में नजर आ रहे थे। सभी बच्चों का मन काफी प्रभावित था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल खण्डेलवाल,अमर विनायका, गुंजन मद्धेशिय, अशोक अजमेरा, कुणाल खण्डेलवाल एवं कई लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा…..
मौके पर वरिष्ठ जनों ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा दिया गया यह सम्मान का हम अग्रणी रहेंगे।
मौके पर नंद किशोर खंडेलवाल, मदन लाल खंडेलवाल, सुरेंद्र खंडेलवाल,पवन रावत खण्डेलवाल, विशाल खंडेलवाल, गुंजन मद्धेशिया, संजय केसरी,अमर जैन,अजय अजमेरा,अशोक जैन संजय कुमार, विशेषांक वर्मा,रितेश खण्डेलवाल, गोपाल कुशवाहा,ओम गुप्ता,कुणाल चौरसिया,प्रविंद्र सिंह उर्फ बंटी, संजय अग्रवाल,नीतीश चंद्रा,अतिशय जैन,कुणाल खण्डेलवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।