Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsगौशाला में आयोजित छप्पन भोग एवं भव्य महाआरती में सम्मिलित हुआ बड़ा...

गौशाला में आयोजित छप्पन भोग एवं भव्य महाआरती में सम्मिलित हुआ बड़ा बाजार यूथ विंग

हजारीबाग से 12 किलोमीटर दूर स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में भव्य छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके पश्चात भव्य महाआरती के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से समापन हुआ।

पिंजरापोल सोसायटी,गौशाला, बड़ा बाजार यूथ विंग

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जयसवाल, गौशाला सचिव श्रद्धानंद सिंह, गोशाला उपाध्यक्ष धीरेंद्र जैन सेठी, गौशाला के पूर्व सचिव सह समाजसेवी चंद्रप्रकाश जैन सहित कई पदाधिकारी गण मौजूद थे।

पिंजरापोल सोसायटी,गौशाला, बड़ा बाजार यूथ विंग

तो वही हजारीबाग के धार्मिक एवं सामाजिक कार्य मे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले बड़ा बाजार यूथ विंग के अभिभावक सुरेन्द खण्डेलवाल, पदाधिकारियों मे अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल, सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर विनायका, उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, संजय कुमार संयोजक विकास केसरी सदस्य बिनोद कुमार, अरुण जोहरी, रितेश कुमार, अतिशय जैन वहीं महिलाओं में शारदा खण्डेलवाल, रेखा जोहरी, सोनाली खण्डेलवाल, बिनीता प्रमोद खण्डेलवाल सहित कई पदाधिकारियों एवं महिलाओं ने छप्पन भोग एवं भव्य महाआरती कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौ माता की सेवा एवं आरती किये।

पिंजरापोल सोसायटी,गौशाला, बड़ा बाजार यूथ विंग

मौके पर अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल ने गौ माता के श्री चरणों को नमन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में उपस्थित होने से मन काफी प्रभावित होता है। सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर विनायका ने गौ माता को नमन करते हुए कहा कि गौ माता की सेवा हमारे समाज की सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular