Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsबाबूलाल मरांडी ने गावां प्रखण्ड के कई गांवों का दौरा कर सुनी...

बाबूलाल मरांडी ने गावां प्रखण्ड के कई गांवों का दौरा कर सुनी लोगो की समस्याएं, दिया समाधान का आश्वासन

गावां, गिरिडीह: धनवार के विधायक सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को गावां प्रखण्ड के कई गांवों का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गावां, मंझने, अमतरो, बिरने आदि दर्जनो गांवों में जाकर वहां की जनता से रूबरू हुए और वहां की जनसमस्याओं को सुने। इस क्रम में ग्रामीणों ने अपने और अपने क्षेत्र की समस्याओं जैसे विद्यालय, सड़क, पूल- पुलिया की कमी एवं आवश्यकता आदि से उन्हें अवगत करवाया और उक्त समस्याओं पर पहल करते हुए समाधान करने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने समस्याओं की मांग को लेकर उन्हें मांगपत्र भी दिए।

बाबूलाल मरांडी ने क्षेत्र के जनता की समस्याओं को सुने और उन समस्याओं को शीघ्र ही दूर करने का आश्वासन भी दिए। उन्होंने कहा कि गावां प्रखण्ड मेरा अपना क्षेत्र है इसलिए यहाँ के लोगो से मिलने की चाहत मुझे हमेशा रहती है। साथ ही यहां मैं अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के उद्देश्य से भी आ जाता हूँ।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, भगवानदास बरनवाल, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, वहाब खान, चंद्रशेखर आज़ाद, अमरदीप निराला, मनोज यादव, कांग्रेस यादव, ललित पांडेय, महादेव दुबे, महेंद्र वर्मा, कामेश्वर पासवान, अशोक उपाध्याय, विजय यादव, बनारस सिंह, परवेज आलम, अंकज सिंह विशाल राणा, विशाल पाण्डे आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular