Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestकोरोना से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी, शासन के निर्देशों का करे...

कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी, शासन के निर्देशों का करे पालन: राकेश राणा

कोरोना की तीसरी लहर भयावह रूप में हम सभी के सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण के खतरे देखते हुए समाजसेवी राकेश कुमार राणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने के बजाय सतर्क होने, बचने और सुरक्षित रहने की जरूरत है। इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है इसलिए सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना होगा।

शासन के निर्देशों का पालन करे। यदि सर्दी, खांसी, बुखार, बदन में दर्द, थकावट, सांस लेने में कठिनाई, सूंघने या स्वाद की शक्ति खत्म आदि समस्या हो तो तत्काल ही चिकित्सक की सलाह लें और कोविड की जांच करवाएं। हमेशा गर्म पानी का सेवन करें। एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें, घर से सिर्फ जरूरी कार्यों हेतु बाहर निकले।

घर से बाहर निकलने पर मास्क का अनिवार्यता उपयोग करे व हैंडवाश एवं सैनिटाइजर का समय-समय पर प्रयोग करते रहने से भी काफी हद तक कोरोना संक्रमण के खतरे को टाला जा सकता है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और अपनी सक्रियता बढ़ा दी है हमें भी चाहिए कि प्रशासन का सहयोग करें और अपनी हिफाजत भी करें। राकेश राणा ने कहा कि घर से बाहर ना निकले क्योंकि इंसान से मिलना जरूरी नहीं इंसान का होना जरूरी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular