Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsगिरिडीह में उद्यमी प्रदीप अग्रवाल और उनके बेटे को स्कॉर्पियो से कुचलने...

गिरिडीह में उद्यमी प्रदीप अग्रवाल और उनके बेटे को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास

रोहित कुमार: गिरिडीह के बड़े व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल और उनके बेटे निशांत अग्रवाल को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास किया गया। स्कॉर्पियो कौन चला रहा था, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। घटना शनिवार देर रात करीब 10 बजे की है। पिता-पुत्र दोनों ने थाने में आवेदन कर कार्रवाई की मांग की है।

बताया गया है कि शहर के मकतपुर रोड स्थित विद्यालक्ष्मी टावर स्थित प्रदीप इलेक्ट्रिक शोरूम से जब पिता-पुत्र दोनों घर लौट रहे थे तो दरवान चौक मोड़ पर उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया. इस दौरान दोनों ने जब खुद को बचाते हुए स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की तो उन्हें फिर कुचलने का प्रयास किया गया. इसके बाद चालक स्कॉर्पियो को मौके से भगाने में सफल रहा। इधर पुलिस ने पीड़िता से मिले आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने घटना की निंदा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular