Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsसहायक शिक्षक संघ ने गावां में बैठक कर हेमंत सरकार का जताया...

सहायक शिक्षक संघ ने गावां में बैठक कर हेमंत सरकार का जताया आभार

Dainik Bharat, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड के सहायक अध्यापक संघ ने शुक्रवार को बीआरसी भवन के समक्ष बैठक कर झारखण्ड राज्य सहायक अध्यापक नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की खुशी में हेमंत सरकार, शिक्षा मंत्री एवं गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का आभार व्यक्त किया।

बैठक में उपस्थित संघ के गावां प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव के वक्त महागठबंधन की सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा कर ये साबित कर दिया कि हेमन्त है तो हिम्मत है। जिस प्रकार से गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पहल कर नियमावली को लागू कराया उसे कभी भुलाया नही जा सकता है।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जो पारा शिक्षकों को वचन दिए थे उसे अमली जामा पहनाकर ये दिखा दिए कि झामुमों की सरकार जो कहती है वो करती भी है। मौके पर धनेश्वर प्रसाद यादव, संजय कुमार, मुकेश यादव, महेंद्र राजवंशी, बीरेंद्र यादव, अरुण कुमार, पंकज कुमार, अशोक कुमार, उमेश कुमार, सुरेंद्र यादव समेत दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular