Sunday, December 7, 2025
HomeIndiaरमेश भण्डारी के FMD म्यूजिक पर अपुरव का हरियाणवी क्यूट सॉन्ग रिलीज़...

रमेश भण्डारी के FMD म्यूजिक पर अपुरव का हरियाणवी क्यूट सॉन्ग रिलीज़ होते ही हुआ वायरल!

संगीत की दुनिया मे रातों रात स्टार हो जाना सबके बस की बात नहीं है , यहां सिक्का जमाना उतना आसान भी नहीं है जितना बाहर से दिखाई पड़ता है । खासकर में जब बात हो हरियाणवी संगीत जगत की । यहां कई सिंगर लगातार प्रयास के बाद भी सफलता के लिए तरसते रहते हैं । इसी हरियाणवी संगीत जगत में पिछले दिनों रिलीज़ हुआ क्यूट सॉन्ग आजकल वायरल हो रहा है । इस सॉन्ग का फिल्मांकन और लयबद्ध संगीत संरचना का इतना बेहतरीन तालमेल बना है कि इसको देखने सुनने के बाद दूसरा कुछ पसन्द जल्दी नहीं आने वाला है । अपुरव कि आवाज़ में रिलीज हुए इस गाने ने जनमानस के दिलों में बहुत कम समय मे जगह बना लिया लगता है।

 

FMD म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुई इस हरियाणवी क्यूट सॉन्ग के निर्माता हैं रमेश भण्डारी , इस गाने को गाया है मशहूर हरियाणवी गायक अपुरव ने। जिसको लिखा है बृजमोहन ने , वहीं इस गाने को संगीतबद्ध किया है क्राउन बीट्स ने। गाने में कुछ अतिरिक्त आवाज दिया है मनवीर सिंह ने । इस गाने के वीडियो में ब्रिज मोहन , अपुरव और खुशी शेखावत नज़र आ रहे हैं जिन्होंने गाने के बोल और संगीत के तालमेल को अपने नृत्य और अभिनय से निखारने का काम किया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular