Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeLatestचारु पंचायत के 54 बुजुर्गों व विधवाओं को पेंशन की मंजूरी, शिविर...

चारु पंचायत के 54 बुजुर्गों व विधवाओं को पेंशन की मंजूरी, शिविर लगाकर लाभुकों दिया गया स्वीकृति पत्र

कान्हाचट्टी: सोमवार को चारु पंचायत में शिविर लगाकर 54 वृद्धा और विधवाओं के बीच पेंशन के स्वीकृति के बाद स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ हुलास महतो ने अपने हाथों से लाभुकों को स्वीकृति पत्र लाभुकों के बीच वितरण किये।

बीडीओ श्री महतो ने कहा कि उपायुक्त अंजली यादव के दिशा निर्देश पर सभी पंचायत के योग्य वृद्धा एवं बिधवाओ का पेंशन स्वीकृत कर शिविर लगाकर प्रत्येक पंचायत में पेंशन की स्वीकृति दी जा रही है। यह ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में आए आवेदनों को अंचल और प्रखण्ड निष्पादन करते हुए शत प्रतिशत पेंशन करने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने लाभुकों से कहा कि पेंशन में कोई खर्च कहीं नहीं लगता है और यदि पेंशन के नाम पर कोई पैसे की मांग करता है तो नहीं दें और इसकी सूचना प्रखण्ड अंचल को दें।

पेंशन के नाम पर ठगी करने वालो पर प्रखण्ड प्रशासान कार्रवाई करेगी। मौके पर अंचल निरीक्षक अभय रंजन, बड़ा बाबु जय प्रकाश शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, रामदेव मिस्त्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular