Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHindiअमय लश्करी के खिलाड़ी खेलेंगे साउथ एशियन गेम्स 2023

अमय लश्करी के खिलाड़ी खेलेंगे साउथ एशियन गेम्स 2023

साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ ऑल स्पोर्टस के तत्वाधान एवं एशियन कराते महासंघ के सानिध्य मे भूटान के फ़ूएतशौलिंग शहर मे ट्राय नेशन (नेपाल व भारत ) में दिनाँक 15 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 9 वे साउथ एशियाई खेल 2023 के लिए भारत से जाने वालीं 72 खिलाड़ी की सूची मे इंदौर की एलेट स्पोर्टस अकादमी के 10 खिलाड़ी शामिल है।

जिसमें वे जूनियर केडट् सीनियर केटेगरी मे भाग लेंगे। इससे पहले भी माउंट एवरेस्ट टूर्नामेंट नेपाल मे एलेट के खिलाड़ी विजय रहे थे जिन्हें नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमाल दहल ने पदक से नवाजा था। इस बार चुनौती साउथ एशियन की होगी जिसमें 14 देश भाग लेंगे।

Amay Lashkari players will play South Asian Games 2023

नरेंद्र मोदी भी खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए खेलों इन्डिया के माध्यम से रोजगार तक कि घोषणा कर चुके है। श्री साई बाबा स्कूल के खिलाडि से भी अब प्रदेश को उम्मीद होंगी। इंदौर से चयनित खिलाडियों मे करन साहू, कामनी कुर्मी , उत्कर्ष प्रजापति, मयंक राठौर, रोहित गर्ग, पीयूष गुर्जर, अभिलाषा बर्मन, श्रजल महावर, तनिष्का लश्करी और माही धारू शामिल है। इनके कोच अमय लश्करी एवं मैनेजर रचित जरिया होंगे। इससे पहले थाइलैंड ओपन मे भी टीम के कुछ खिलाड़ी प्रदर्शन कर चुके है।

RELATED ARTICLES

Most Popular