Wednesday, March 19, 2025
Google search engine
HomeHindiबिहार में बारिश के साथ - साथ ठनका गिरने का अलर्ट, प्रदेशवासी...

बिहार में बारिश के साथ – साथ ठनका गिरने का अलर्ट, प्रदेशवासी हो जाएं सावधान

  • वर्षा का पूर्वानुमान एवं ओलावृष्टि/मेघगर्जन/वज्रपात/ के लिए चेतावनी
  • फसलों का सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर लें किसान.

पटना : बिहार में बारिश के साथ साथ वज्रपात का अलर्ट जारी हुआ है। 20 मार्च से 23 मार्च 2025 के बीच पश्चिम एवं मध्य बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा (10-30 मिलीमीटर) होने का पूर्वानुमान है।

इसके साथ ही 21 और 22 मार्च को पूर्व एवं मध्य बिहार के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है। इसके साथ ही भभुआ, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई, बांका और गया जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
इस दौरान राज्य के दक्षिण-पूर्व एवं दक्षिण मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर सतही हवा की गति 30-40 किमी/घंटे रहने की भी संभावना है।

बिहार में बिगड़ने वाले मौसम को लेकर प्रदेशभर के कृषक वर्ग को यह हिदायत दी जाती है कि अपने कटे तथा खुले स्थान में रखे हुए खरीफ एवं रबी फसल को सुरक्षित स्थान पर भण्डारण करने की व्यवस्था कर लें ताकि पानी/नमी से फसल का बचाव हो सके। साथ ही रबी फसल के लिए ओलावृष्टि से बचाव के लिए उपरोक्त जिलों के लिए एहतियाती उपाय कर ले। इस मौसम के फसलों पर प्रभाव तथा निवारण के उपाय से सम्बंधित जानकारी भारत मौसम विभाग एवं राज्य के कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से जारी होने वाले कृषि-परामर्शदात्री बुलेटिन का अनुशरण कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular