Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeHindiअक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने लॉन्च किया फिल्म "पिंटू की पप्पी"...

अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने लॉन्च किया फिल्म “पिंटू की पप्पी” का ट्रेलर!

  •  रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का अनोखा संगम पेश करेगी यह फिल्म

मुंबई, भारत – 17 दिसंबर, 2024: विधि आचार्य के V2S प्रोडक्शन ने अपनी आगामी फिल्म “पिंटू की पप्पी” के ट्रेलर लॉन्च की भव्य घोषणा की। इस मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

फिल्म की कहानी और आकर्षण
“पिंटू की पप्पी” एक रोमांटिक-कॉमेडी-एक्शन फिल्म है, जो दर्शकों को रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का मनोरंजक मिश्रण पेश करेगी। यह कहानी पिंटू नाम के प्यारे बदमाश की मजेदार और दिल को छू लेने वाली यात्रा को दर्शाती है। जब पिंटू की जिंदगी में एक यंग और एनर्जेटिक लड़की की एंट्री होती है, तो हंसी, उथल-पुथल और ट्विस्ट्स का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखेगा।

गणेश आचार्य की सोच और संघर्ष
डायरेक्टर-कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बताया, “यह फिल्म बनाना मेरा सपना था। नए कलाकारों के साथ काम करना मुझे हमेशा उत्साहित करता है।” उन्होंने हीरो सुशांत के चयन की कहानी साझा की और कहा कि “लिफ्ट में मिलने के बाद मुझे अहसास हुआ कि यही मेरा हीरो है।”

अक्षय कुमार का समर्थन
मुख्य अतिथि अक्षय कुमार ने कहा, “गणेश मेरे पुराने और बेहद करीबी दोस्त हैं। मैं उनके लिए यहां हूं। उन्होंने इंडस्ट्री में कई अवॉर्ड और उपलब्धियां हासिल की हैं। यह फिल्म उनके मेहनती स्वभाव को दर्शाती है।”

नए चेहरों की एंट्री
इस फिल्म से सुशांत, जान्या जोशी, और विधि इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी और गणेश आचार्य जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन शिव हरे ने किया है और इसे 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular