Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestSBMCH के पोस्टमार्टम हाउस में वर्षों से खराब पड़े मॉर्चुरी को अजमेरा...

SBMCH के पोस्टमार्टम हाउस में वर्षों से खराब पड़े मॉर्चुरी को अजमेरा फाउंडेशन ने कराया दुरुस्त

Hazaribagh News: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले पोस्टमार्टम हाउस में करीब एक वर्ष से अधिक समय से खराब पड़े मॉर्चुरी (डी-फ्रीजर) को बृहस्पतिवार को अजमेरा फाउंडेशन के सहयोग से दुरुस्त किया गया। हजारीबाग में प्रचंड गर्मी में शवों के रख-रखाव में हो रही भारी समस्या को लेकर एक दिन पूर्व ही मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार ने अजमेरा फाउंडेशन के संचालक हर्ष अजमेरा से मिलकर इस संबंध में बताते हुए उनसे इसे दुरुस्त कराने में सहयोग करने का आग्रह किया था।

जिसके बाद हर्ष अजमेरा ने तुरंत पहल करते हुए एसबीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस का खुद निरीक्षण कर हाल जाना था और फिर बेहाल पड़े मॉर्चुरी को दुरुस्त कराने के लिए इंजीनियर की टीम बुलाकर इसे ठीक करवाया। हर्ष अजमेरा ने इस संबंध में बताया कि शवों को सुरक्षित रखने में अब सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि जन कल्याण के लिए काम आना हमारा सौभाग्य है। जीने के लिए तो सभी कमाते हैं लेकिन अगर जीवन में कुछ कल्याण के कार्य जरूर करने चाहिए ।

मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार ने इस मानवीय पहल के लिए हर्ष अजमेरा को धन्यवाद दिया। नीरज कुमार ने कहा कि मॉर्चुरी खराब होने के कारण यहां कुछ ही घंटे में शव रखने के बाद दुर्गंध फैल जाता था और लावारिस या अज्ञात शवों को बिना ज्यादा समय तक रखें हुए अंत्येष्टि करना मजबूरी हो जाता था। लेकिन अब इसके दुरुस्त होने से एक साथ चार शवों को को लगातार कई दिनों तक इस डी फ्रीजर के माध्यम से सुरक्षित रखने में कोई परेशानी नहीं होगी।

नीरज कुमार ने कहा कि हर्ष अजमेरा दरियादिली इंसान है। उन्होंने हमारी संस्था को जनता की सेवा के लिए एक शव वाहन स्वर्ग सोपान भी सौंपा है जिससे अबतक सैकड़ों शवों को सम्मान पूर्वक मुक्तिधाम तक पहुंचाया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular