सुनील कुमार ठाकुर,चौपारण, हजारीबाग : प्रशासन ने शनिवार को अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों और क्लीनिकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रूण हत्या के गोरखधंधे का खुलासा किया। अंचलाधिकारी संजय यादव, अस्पताल प्रभारी डॉ. सतीश सिंह और थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की।
कई सेंटरों पर अनियमितताएं उजागर
सबसे पहले मंगलम अस्पताल की जांच की गई जरूरी दस्तावेज और कागजो को किया जप्त,इसके बाद बजरंगी कॉलोनी स्थित एक अवैध क्लीनिक पर छापेमारी में लिंग जांच कराने के सबूत मिले। चौपारण में धड़ले से चल रहा था यह कारोबार पैसा कमाने के चक्कर में गरीब लोगों को बनाया जा रहा था शिकार इसके आड़ में भ्रूण हत्या के साथ-साथ बहुत तरह के गोरख धंधे किये जा रहे थे।
चार गिरफ्तार, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
कार्रवाई के दौरान प्रमोद गुप्ता, घनश्याम साव, गणेश कुमार साव और प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। प्रशासन ने साफ किया कि अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।