सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज करने वालो पर पुलिस की है पैनी नजर: थाना प्रभारी
कान्हाचट्टी: रविवार को राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकचुंबा में बीडीओ हुलास महतो एवं राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान की नेतृत्व में शांति समिति की एक बैठक किया गया। बैठक में हिंदू मुस्लिम और पूरा समाज के लोगो ने शपथ लिया कि आपसी प्रेम बनाए रखने की बात कही।
विकास पासवान ने दोनो समुदायों के युवाओं को जागरूक करते हुए कहा की किसी भी अपवाह पर ध्यान दें तथा सोशल मीडिया पर गलत मैसेज पोस्ट करने वालो पर जिला पुलिस की पैनी नजर है। वही सोसल मीडिया पर ध्यान न देने की बात कही। वही बीडीओ हुलास महतो ने दोनों समुदायों से कहा कि सोशल मीडिया का सदुपयोग करें दुरुपयोग नहीं। समसुद्दीन अंसारी ने कहा कि हम आपस में दोनो समुदाय मिल कर रहे। अब्दुल रसीद ने कहा कि बारह से अठ्ठारह वर्ष के युवाओं से एंड्रॉइड मोबाइल को दूर रखें ताकि गलत मैसेज पोस्ट न हो और समाज मे शांति बना रहे।
दोनो समुदायों ने शपथ लिया कि हम बक्चुम्बा के ग्रामीण दोनो समुदाय के लोग शपथ लेते हैं कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज नहीं करेंगे और ना ही भड़काऊ मैसेज पड़ेंगे। यदि कोई गलत मैसेज सोशल मीडिया पर डालेगा उसकी जानकारी प्रशासान को देंगे। मौके पर पोखन दाँगी, बद्री दाँगी, मो.सद्दाम, मो.सलीम, अजय सिंह सहित दोनो समुदाय के दजनो लोग शामिल थे।