Sunday, January 12, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentActress Rozlyn Khan 'आ  भी जा ' में रजनीश दुग्गल के संग

Actress Rozlyn Khan ‘आ  भी जा ‘ में रजनीश दुग्गल के संग

Actress Rozlyn Khan अब एक नए म्यूजिक एल्बम ‘आ भी जा’ में रजनीश दुग्गल के साथ नजर आएंगी। थोड़ा उदास, यह गीत दर्द, आँसू और प्यार के साथ आने वाली किसी चीज़ को याद करने की भावना का वर्णन करता है। “जब मैंने यह गाना सुना, तो मैंने सोचा कि मुझे यह करना है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rozlyn khan (@rozlynkhan)

इसका वीडियो भी अलग है। मैंने अपने करियर में हमेशा जोखिम उठाया है और कुछ अलग करने की कोशिश की है। पेटा के अभियान के लिए जब मुझे एक टब में बैठने के लिए कहा गया था नकली खून, शुरू में मुझे बहुत अजीब लगा लेकिन बाद में पूरा शूट इतना खूबसूरत निकला। इसके बाद जब मैंने नाटकों में काम करना शुरू किया, तो मैंने सीधे मुंशी प्रेमचंद जी के नाटक किए। और यह एक साधारण चरित्र था लेकिन इसका आनंद लिया और फिर मैंने उनके लिए कई नाटकों में अभिनय किया। मुझे इस वीडियो में भी समीर अंजान के बोल बहुत पसंद आए और मैंने तुरंत हां कर दी।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rozlyn khan (@rozlynkhan)

शूटिंग मुंबई में ही की गई थी और इस दौरान रोजलिन ने रजनीश से एक्टिंग के कई नए गुर सीखे. इसमें डांसिंग के अलावा एक्टिंग भी खूब है। रजनीश के पास मुझसे ज्यादा अनुभव है। इसलिए सीखने का मौका मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular