Monday, October 7, 2024
Google search engine
HomeHindi“राजा सुदीर की साहस कथा” - By Aarav Gajendra Raut

“राजा सुदीर की साहस कथा” – By Aarav Gajendra Raut

About The Author: आरव राउत का जन्म 25 जुलाई 2010 मे हुआ। आरव शुरू से ही प्रिंट रिच वातावरण में पला बढ़ा, यही वजह थी कि उसका पढ़ने और लिखने की तरफ एक रूझान 1 विकसित हुआ। आरव की मातृभाषा मराठी है। हिंदी सेकंड लैंग्वेज है, जो उसने दिल्ली आकर सुननी और पढ़नी शुरू की, जब उसके पापा महाराष्ट्र से दिल्ली ट्रान्सफर हुए, आरव उस वक्त सिर्फ 6 साल का था, छोटी उम्र में बच्चे भाषा जल्दी सीख जाते हैं, सो आरव ने भी सीख ली। बचपन में ही उसने लिखने की तकनीकी चीजें समझ ली। आरव ने पहली कक्षा से ही लिखना शुरू कर दिया, सबसे पहले उसने 5 अप्रैल 2017 को लिखा और तबसे अब तक उसने विविध विषयों पर लिखा।

Summary Of The Book: जादू और जादूगरों पर आधारित किताबें केवल अंग्रेजी में ही लिखी जा सकती हैं इस मिथक को एक युवा लेखक आरव ने बखूबी तोड़ा है। ‘राजा सुदीर की साहस कथा’ नामक यह किताब एक ऐसे साहसी और दिलेर राजा की संघर्षपूर्ण कहानी है जिसमें वो एक निर्दयी और क्रूर राजा से अपने राज्य को बचाने के लिए हरसंभव प्रयत्न करता है। ये राज्य आम राज्यों से हटकर जादू की दुनिया वाले राज्य हैं। लेखक ने पूरी कहानी को जादू और जादूगरों की पृष्ठभूमि पर लिखा है और किताब में चित्रलेखन की मदद से यह पाठक को एक रोमांच के सफ़र पर ले जाने में सक्षम है। किसी भी विषम परिस्थिति में हार न मानने का सबक देती राजा सुदीर की यह कहानी पाठक को असल जिंदगी में एक प्रेरणादायक संदेश देती है। जादूगरों के बीच छिड़ी इस जंग के अंजाम का पता लगाने और जादुओं की दुनिया में उत्सुकता रखने वाले पाठकों के लिए इस किताब का साक्षी बनना एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है।

  1. Can you tell us a little about your book?

मै अपने पुस्तक के बारे में संक्षिप्त में यही बताना चाहूंगा की इसमें एक सुदीर नामक राजा था जो सौम्य देश पर राज करता था। उसे अपने पडोसी राज्य के राजा उग्रराज से एक राक्षस जो पहले जिन्न था उसे छिनना था जिसका नाम गोटासुर था। तो उसे छीनने के लिए राजा सुदीर को इतनी मेहनत करनी पड़ी की छीनते – छिनते क्या क्या हो गया उसे पता ही नहीं चला। इसी बिच हमें कई सारे नए नए किरदार मिले और कहानी के आखिर में हमें यह पता चलता है की उग्रराज और राजा सुदीर भाई थे।

 Aarav Gajendra Raut,Author Aarav Gajendra Raut

2. Is there a specific event that inspired this story or was this an out of the blue idea?

हाँ, एक बार मेरे पापा ने हम सब लोगों को एक काम दिया,वह ऐसा था की हमें १० शब्द दिए गए थे और उन १० शब्दों से हमें एक छोटी सी कहानी बनानी थी। जिसमें योग्य शुरुआत, योग्य मध्य और योग्य अंत होना जरूरी था । तो मै वह छोटी सी कहानी बनाते गया, बनाते गया, बनाते ही गया लेकिन उसका अंत एक साल बाद हुआ।

3. What got you writing in the first place?

मुझे लगता है की लेखन अपने विचारों और कहानियों को दुनिया के साथ साझा करने का एक तरीका है। इसी ने मुझे लिखने के लिए प्रेरित किया।

4. What was your impression of your first draft when you read it?

पहले तो मुझे इस बात का अत्यंत आनंद हुआ की मेरी कहानी जिसका एक साल से लिखना ख़तम ही नहीं हो रहा था वह आज आखिरकार ख़तम हो ही गया। उसे पढ़ते हुए मुझे ऐसा महसूस हुआ की उसमे कई कमिया है और कई जगहो पर मुझे सुधार भी करना पड़ेगा पर संक्षिप्त में कहे तो मुझे बड़ी ही ख़ुशी हुई की मै, मैंने बनाई हुई सबसे लम्बी कहानी को पढ़ रहा हु।

5. Which part of your story connects the most with you? Why?

ऐसा तो इस कहानी में कुछ नहीं है जो मेरी जिंदगी से जुड़ सके क्योकि यह कहानी सिर्फ और सिर्फ कल्पना के आधार पर है और इस कहानी में कुछ भी ऐसा नहीं है जो असलियत में मुमकिन है।

6. What makes your book the one to read?

यह कहानी मेरे हिसाब से बड़ी ही रोमांचक है और इसमें जिस अंदाज़ से जादू करना दिखाया गया है यह लोगो को सब से ज्यादा पसंद आएगा।

7. What was the best advice you got while writing?

मेरे लिए एक ही सलाह सबसे काम की थी जो मेरे पापा ने दी थी, जब भी मै बिच बिच में लिखना रोक देता था तब मुझे हर बार कहा जाता था की लिखते रहो, वह एक दिन ख़त्म जरूर होगी।

8. Who’s your all-time favourite author? Which book of his/hers made you fall in love with them?

देखा जाए तो मेरा पसंदीदा लेखक “रस्किन बॉन्ड” है , उनके कई किताबों में से एक किताब जिसका नाम “The Wind On Haunted Hill” है। इसमें लेखक बाजार से वापस आते आते रात को टूटे फूटे खंडहर से गुजरते है तो मुझे पढते पढते ऐसा लगता है की जो किताब में हो रहा है वह मेरे साथ भी हो रहा है। तो उनके पुस्तकों की यही खासियत है की पढते पढते हमें ऐसा लगता है की हम खुद उस कहानी के पात्र है।

9. What is your evergreen tip to the writers out there?

मुझे दुसरो के लिए यही सलाह है की वह बस लिखते ही जाये और पढ़ते ही जाये बाद में उसे सही कर सकते है।

10. What was your hardest scene to write?

इसमें मेरा सबसे कठिन सिन जादूगर के पाठशाला लिखना था क्योकि इसमें मुझे बड़ी अलग तरह से विचार करना पडा था।

11. Do you have another plot brewing?

हाँ अभी तो मेरे मन में यह ख्याल है की मै मेरे स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, अमरावती के बारे में कुछ जानकारी लिखू ताकि बच्चों को उससे प्रोत्साहन मिले और मैंने वर्डप्रेस पर मेरी कुछ कहानिया पोस्ट की है जो अगले पुस्तक में भी आ सकती है।

Amazon Link: https://www.amazon.in/dp/9357761438?ref=myi_title_dp

RELATED ARTICLES

Most Popular