पुलिस की अफीम के सौदागरों पर कार्रवाई से मची हड़कम्प
कान्हाचट्टी: पुलिस अधीक्षक, चतरा को गुप्त सूचना मिली कि 26 फरवरी को राजपुर थाना अन्तर्गत ग्राम चिरीदीरी टोला बेलाटाँड के विकास कुमार दांगी पिता स्व. नरेश दाँगी थाना राजपुर जिला चतरा के द्वारा अवैध रुप से गिला अफीम रखे हुए है तथा बाहर कही बेचने के लिये जाने वाले है। इस संबंध में छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास कुमार दाँगी पिता स्व0 नरेश दाँगी सा0 चिरीदीरी टोला बेलाटाँड थाना राजपुर जिला चतरा को पकड़ा गया।
उसके पास से प्लास्टिक के डब्बा सहित 300 ग्राम गिला अफीम के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में राजपुर थाना काण्ड सं0 15/22 इंडीपीएस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बरामद सामानों का विवरणी में 300 ग्राम गिला अफीम ,मोटर साईकिल, वीवो कम्पनी का एक मोबाईल, गिरफ्तार अभियुक्तो में विकास कुमार दांगी पिता स्व0 नरेश दाँगी सा0- चिरीदीरी टोला बेलाटाँड थाना राजपुर जिला चतरा निवासी शामिल है। वही छापामारी दल में शामिल सदस्यो में केदार राम (पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, चतरा, पु०अ०नि० दीपनारायण सिंह, स०अ०नि० राजेश कुमार शर्मा, राजपुर थाना रिजर्व बल एवं सहायक पुलिस के जवान शामिल थे।