Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeLatestरेटिना का इलाज कराने आया मरीज की आंख से मिला 8 मिमी...

रेटिना का इलाज कराने आया मरीज की आंख से मिला 8 मिमी लंबा सुई का टुकड़ा 

रेटिना का इलाज कराने आया मरीज की आंख से मिला 8 मिमी लंबा सुई का टुकड़ा 

नव भारत जागृति केंद्र बहेरा द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश आंख अस्पताल में 31 मई मंगलवार देर शाम आंख का रेटिना ऑपरेशन के दौरान चमत्कारिक घटना सामने आई। रेटिना ऑपरेशन कर रही सर्जन डॉ. अर्चना कुमारी ने अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए आंख मरीज मो. गुफरान पिता मो. सत्तार मियां ग्राम नावाडीह जिला गया बिहार के बाई आंख से 8 मिलीमीटर लंबा सिलाई के लिए उपयोग होने वाली सुई का टुकड़ा को सफलता पूर्वक निकालकर मरीज का रंगीन दुनियां को देखने की योग्यता बरकरार कर दी।

WhatsApp Image 2022 06 05 at 4.52.41 PM scaled
फोटो : मो. गुफरान

मरीज मो. गुफरान के आंख से सुई निकलने के बाद उन्होंने बताया कि उनकी आंख में पिछले 4 साल पूर्व मशीन पर सिलाई के दौरान आंख में कुछ घुसने का एहसास हुआ। घरेलू इलाज करने पर कुछ दिन ठीक रहा पर बीच-बीच मे आंख में दर्द होता था। जिससे गया सहित कई जगहों में आंख के डॉक्टर से इलाज करवाकर दवा लिए पर कोई फायदा नही हुआ। बहेरा आश्रम एलएनजेपी में रेटिना ऑपरेशन के बारे में जानकारी मिलने पर आया।

मरीज की आंख के रेटिना का ऑपरेशन करने वाली सर्जन डॉ अर्चना कुमारी ने बताया कि सुई का टुकड़ा मरीज के आंख के रेटिना में था, जो धीरे-धीरे उनकी आंख की रौशनी को कम कर रहा था और आंख को खराब कर रहा था। समय रहते ऑपरेशन कर निकल जाने आंख की रौशनी बच गई। सुई यदि कुछ दिनों तक और नहीं निकाला जाता तो मरीज की आंख पूरी तरह खराब हो जाती और अंत में आँख निकालना पड़ता।

WhatsApp Image 2022 06 05 at 4.52.56 PM
आंखों से निकला सुई का टुकड़ा

अस्पताल प्रबंधक संतोष पूरी ने बताया कि मरीज का रेटिना का इलाज आयुष्मान कार्ड से हुआ। जिससे उसका एक भी रुपया खर्च नही हुआ। इससे मरीज ने झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को तहे दिल से शुक्रिया यदा किया। इस सफल ऑपरेशन से संस्था सचिव गिरजा सतीश, प्रबंधक गंधर्व गौरव, अस्पताल प्रबंधक संतोष पूरी, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ आलोक कुमार, करुणानिधि, विकांत कुमार सिंह सहित अस्पताल प्रबंधन में खुशी का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular