Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsस्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास होता है: एम.वी.आर रेड्डी

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास होता है: एम.वी.आर रेड्डी

एनटीपीसी सीकरी साइड कार्यालय खेल मैदान में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के तत्वाधान में अंतर-विभागीय टेनिस-बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ईडी-XI और जीएम-XI के बीच मैच खेला गया। टीम ईडी इलेवन का नेतृत्व एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक एम.वी.आर रेड्डी, एवं टीम जीएम इलेवन का नेतृत्व परियोजना महाप्रबंधक नीरज जलोटा ने किया।

ईडी एमबीआर रेडी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।

टीम ईडी-XI के खिलाड़ी पवन कुमार पंवर और टीम जीएम-XI के खिलाड़ी नीरज कुमार झा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पंवर को मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। जबकि झा को उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर रेड्डी ने कहा, “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग होता है।

एनटीपीसी पीबीसीएमपी स्पोर्ट्स काउंसिल ने खेल का आयोजन करके कार्य जीवन संतुलन और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। पुरस्कार वितरण पकरी बरवाडीह कोल माइन्स परियोजना महाप्रबंधक नीरज जलोटा, संजय कुमार सेठ महाप्रबंधक बादाम, के. चंद्रशेखर, महाप्रबंधक (एमई), विश्वजीत चक्रवर्ती अपरमहाप्रबंधक (खनन) की उपस्थिति में किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular