- रजिस्टर-2 में छेड़छाड़,जमीन विवाद सहित जमीन के कार्यों में मोटी रकम वसूलने का है आरोप
- राज्य सरकार से इटखोरी के अंचलाधिकारी राम विनय प्रसाद को स्थानांतरण की मांग
- अंचल अधिकारी का पुत्र बना बिचौलिया
- शुन्य काल में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने उठाया मामला
- मामला पर होगी कार्रवाई या होगा रफा दफा
रांची: सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास ने इटखोरी के अंचलाधिकारी राम विनय प्रसाद का मामला विधानसभा के शुन्य काल के दौरान उठाया। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया है इटखोरी के सीओ के द्वारा जमीन संबंधी किसी भी कार्यों के लिए आम लोगों से मोटी रकम वसूली जाती है और रजिस्टर टू में भी छेड़छाड़ किया गया है। जिससे पूरे क्षेत्र में सामाजिक तनाव की स्थिति बनी हुई है।
विधायक किशुन कुमार दास ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया है कि भ्रष्ट अंचलाधिकारी राम विनय प्रसाद को तत्काल स्थानांतरित किया जाए। (अब देखना होगा की आवाज पर होगी कार्रवाई या होंगे मौन)