अपने आयोजनों को लेकर चर्चा में रहने वाली रेड इंडियन 9 नवंबर को एक और धमाल करने जा रही है। इस तरह के आयोजन के कारण मुम्बई थ्री पेज पार्टी के लिए रेड इंडियन की अपनी एक खास विशेषता है। इस बार यह धमाल क्लब ड्रग में होगा और मौका है डीजे मधु पांडेय का जन्म दिन। जिसको क्लब ड्रग में सेलिब्रेट किया जाएगा।इस खास मौके पर स्पेशल गेस्ट होगी एक्ट्रेस हंसिका वाबरे और उनके साथ होंगे विजय आनंद।
यह आयोजन मस्ती से सरोबार होगा जिसमें डूब कर शामिल होने वाले गेस्ट आनंद और उत्साह के साथ लोग भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक ने कहा कि पिछले रेड इंडियन के वर्षगांठ के तरह यह शाम भी एक शानदार मस्ती और उमंग के साथ सजेगी । और लोग जमकर मौज़-मस्ती कर सकेंगे। संग बॉलीवुड नाईट में मचेगी धमाल…मदहोशी की हसीन रात, इस बार की फ्राईडे नाईट होगी.
इस बार की शाम बहुत खास होने वाली है. खास इसीलिए कि रेड इंडियन इवेंट ऑर्गेनाइजर अपना 28 वां वर्षगांठ मनाने जा रही है. साथ ही रेड इंडियन के मालिक राकेश जोशी का इस दिन जन्म दिन भी इसी तिथि को है. तो ऐसे में जमकर मस्ती और डिस्को में आने वाले कपल्स, गर्ल्स और बॉयस के लिए कई ऑफर भी रहेगी.
राकेश जोशी में है मजेदार इवेंट्स के आयोजन करने की क्षमता
आपको बतादें कि पिछले 30 वर्षों से लगातार राकेश जोशी मुम्बई में डिस्को पब पार्टी आयोजित करते रहे हैं. राकेश जोशी द्वारा आयोजित इंवेंट्स में मुम्बई के बड़े-बड़े हस्ती पहुंचते हैं. लोगों के लिए मजेदार इवेंट्स का आयोजन करने की क्षमता राकेश जोशी में पूर्व से ही रही है. यही वजह है कि रेड इंडियन के इंवेंट्स को लोग किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहतें है. हर इवेंट्स में रेड इंडियन कंपनी द्वारा लोगों के लिए विशेष तरह की छूट भी प्रदान की जाती है. क्लब ड्रेग में आने वाले कपल्स, गर्ल्स की प्रवेश भी निशुल्क की जाती रही है. यह कार्यक्रम क्लब ड्रग में आयोजित होगी जिसमे इंदौर से सोनिया और रजत का टीम खास धमाल मचाएंगे।
मुम्बई के डिस्को पव के क्षेत्र में इस शानदार आयोजन के लिए आज के पीढ़ी को हमेशा इंतज़ार रहता है।थ्री पेज में चर्चित रहने वाले इस इवेंट में धमाल मचाने के लिए कई सेलेबर्टीज़ भी शामिल होते हैं।साथ ही इस इवेंट के ऑर्गेनाइजर द्वारा कपल, युवा, युवती को विशेष छूट भी दी जाती है।इस संदर्भ में आयोजक ने कहा है कि आज का शाम कुछ खास होगा जिसके लिए हो जाइए तैयार।