Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeHindiकान्हाचट्टी बीडीओ ने दीपावली के पावन त्योहार में लिया बिरहोरों की सुध

कान्हाचट्टी बीडीओ ने दीपावली के पावन त्योहार में लिया बिरहोरों की सुध

कान्हाचट्टी: प्रखण्ड के बक्चुम्बा पंचायत में निवास करने वाले आदिम जनजातियों के बच्चो संग कान्हाचट्टी बीडीओ हुलास महतो ने दीपावली का त्योहार मिठाई और मोमबत्ती आदि बांट कर और बिरहोरों के साथ त्योहार को मनाया।

दीपावली के दिन जब बीडीओ श्री महतो ने रविवार की जब अहली सुबह ही बिरेखाप पहुंचे और जैसे ही बिरहोर बच्चो को पत्ता चला कि बीडीओ साहब हमनी के मिठाई देवै ले आइल हथी तो बच्चों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे काफी खुश थे।

बीडीओ ने बिरहोर बच्चों को एक जगह बैठा कर पहले उन्हें साफ सफाई में रहने, साफ कपड़ा पहनने एवं प्रतिदिन स्नान के साथ साथ अपने आस पास साफ सफाई में रहने के लिए प्रेरित किया।

Kanhachatti BDO took care of the Birhoras in the holy festival of Deepawali

बताते चलें कि बीडीओ हुलास महतो ने प्रत्येक त्योहारों में बिरहोरों के बीच जाकर उनके खुशियों को बांटते हैं। बीडीओ श्री महतो ने कहा कि बिरहोर झारखण्ड के सबसे ट्राइबल जातियों में शामिल है।

पहले तो इन्हें न कपड़ा पहनने और ना ही लोगों के साथ अच्छी से बात चीत करने की भी कला मालूम नहीं था। लेकिन वर्तमान समय मे अब बिरहोर जनजाति सभी के साथ अच्छी तरह बोल लेते हैं। और अब ये कृषि कार्य भी करने लगे हैं। इनकी दिनचर्या अब बदल रही है। इनके पहले के यानी निवर्तमान बीडीओ पप्पू रजक ने भी बिरहोर परिवारों के लिए पर्व त्योहार में बिरेखाप गांव जाकर त्योहार साथ मे मनाते थे,तथा दो वर्ष बिता है उस वक्त अभी बिरहोर परिवारों के घरों को रंग रोगन कर चकाचक कर दिया गया था।

मौके पर बी डी ओ के अलावा पंचायत सेवक यदुनंदन राम,मुरली राम,रोजगार सेवक विजय चौबे,सतीश कुमार,प्रकाश रजक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular