बरही प्रखंड अंतर्गत बरसोत हाई स्कूल बरियठा के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं में प्रथम स्थान सुमन कुमारी (92.6) द्वितीय संदीप कुमार (92.0) तृतीय स्थान सुलेखा कुमारी (89.0) दयानंद कुमार (88.8) अमरजीत कुमार (87.6) रोहित कुमार (86.6) नितेश कुमार (86.0) सुमन कुमारी (84.2) सन्नी कुमार ( 83.26) और पूजा कुमारी (83.4) प्राप्त किया है
बेहतर मार्गदर्शन के कारण परिणाम रहा बेहतर
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार भारती ने कहा की यह विद्यालय, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की बच्चो को बेहतर परिणाम का श्रेय छात्र छात्राओं के कड़ी मेहनत, विद्यालय प्रबंधन कमिटी द्वारा विद्यालय को समय समय पर मिला बेहतर मार्गदर्शन एवं विद्यालय के समर्पित शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रतिफल है।
संसाधनों के अभाव के बावजूद बेहतर परिणाम : विद्यालय के प्रधानाध्यापक परीक्षा घोषित होने के बाद कहा की विद्यालय में अभी भी मूलभूत संसाधनों की कमी है। हालांकि इसके बावजूद परिणाम बेहतर रहा। यदि स्थानीय जनप्रतिनिधि विद्यालय के मूलभूत जरूरतों पर ध्यान दे तो मलकोको, चतरो एवं बेलादोहार के बच्चे वर्ग नर्सरी से दसवीं तक की पढ़ाई करते आ रहे है।
पूर्वर्ती छात्र छात्राएं विभिन्न क्षेत्र में दे रहे है विशेष योगदान
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा की इस विद्यालय के कई पुरवर्ती छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा पास कर विभिन्न विभागों में अपना योगदान दे रहे है।खुशी की बात यह है की हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में कई पदों पर इस विद्यालय के जनप्रतिनिधि के रूप में विभिन्न पदों पर विजयी हुए है।