Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeBusinessगिरिडीह में पेयजल किल्लत पर बिफरे भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा

गिरिडीह में पेयजल किल्लत पर बिफरे भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा

गिरिडीह: शुक्रवार को भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा व इंकलाबी नौजवान सभा का जिला कमेटी सदस्य उज्जवल साव की अगुवाई में गिरिडीह नगर निगम अन्तर्गत वार्ड नम्बर 32 के जनता का हालचाल लेने पहुँचे। लगभग सभी इलाको में पानी सुबह शाम नहीं आता, खास कर गाजी नगर में एक साल से पानी नहीं आ रहा है। यहाँ जेएमएम समर्थित वार्ड कमिश्नर है सैकड़ो बार जनता इनके दरवाजे पर फरियाद लेकर जा चुकी है लेकिन वार्ड कमिश्नर कहते है मेरे बस की चीज नहीं है।

भाकपा माले पेयजल संकट को उजागर औऱ समाधान को लेकर गिरिडीह नगर निगम के 36 वार्डों में जनता को कर रही है जागरूक: राजेश सिन्हा

इस मुहल्ले के लोग सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू से भी मिल कर पेयजल समस्या को लेकर फरियाद कर चुके हैं मगर सिर्फ आश्वासन मिला है। नगरनिगम को कोई बोलता है तो जागता है नहीं बोलता है तो सुस्त रहता है। नगरनिगम पेयजल को लेकर अलग तरीके से चले वही घिसा पीटा सिस्टम से चलेगा तो जनता पानी के लिए परेशान ही रहेगी।

भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने वार्ड नंबर 36 की जनता से आवाहन किया की जल्द से जल्द नगरनिगम में एकत्रित हो और नगरनिगम में अनिश्चित कालीन धरना देने की तैयारी करें। बिना आंदोलन के जनता को कुछ हासिल नहीं होना तय है।

भाकपा माले नेता सिन्हा ने कहा कि हरेक वार्ड की जनता को सड़क पर आना होगा 36 वार्ड कमिश्नर है उनके घर भी सांकेतिक रूप से हड़िया देकची लेकर जाना होगा,तब वार्ड कमिश्नर भी साथ देंगे। इंकलाबी नौजवान सभा के उज्जवल ने कहा के प्रत्येक वार्ड में भाकपा माले के टीम जाएगी और 36 वार्डों की वस्तुस्थिति देखकर अपने अपने तरीके से जनता के हित में लग जाएगी। आज के इस क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाहबाज, दानिश, अकरम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular