बरही: कोल्हुवाकला में एक परिवार में मात्र 25 दिनों के अंदर तीन-तीन लोगों की मौत हो गई। एक साथ तीन लोगों की मौत से जहां परिवार वालों पर मानो दुखों का पहाड़ गिर गया हो। वहीं गांव के लोग भी घटना से हतप्रभ हैं।
ज्ञात हो को 13 मार्च को सामाजिक कार्यकर्ता 70 वर्षीय जागो ठाकुर का निधन हो गया। इसके पूर्व 22 फरवरी को जागो ठाकुर की पत्नी दारो देवी का भी देहांत हो गया था।
वहीं पिछले नौ मार्च को जागो ठाकुर का चचेरा भाई वार्ड सदस्य तुलसी ठाकुर का भी निधन हो गया। मात्र 25 दिनों के अंदर तीन-तीन लोगों की मौत से पूरा गांव में शोक की लहर है। कुछ लोगों का कहना है कि पत्नी की देहांत के बाद उनके शोक में उनके पति भी मात्र 19 दिन में भी स्वर्ग सिधार गए। सूचना पर बरही के सामाजिक कार्यकर्ता बिरजू पासवान शोक संतप्त परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।