Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsप्रभु श्री श्याम के भव्य निशान यात्रा का बड़ा बाजार यूथ विंग...

प्रभु श्री श्याम के भव्य निशान यात्रा का बड़ा बाजार यूथ विंग ने फूलों की होली एवं इत्र वर्षा से किया स्वागत

हजारीबाग: श्री श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित फागुन शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भव्य निशान ध्वज यात्रा निकाला गया। जिसका सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा हजारीबाग के झंडा चौक पर फूलों की होली एवं इत्र वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।

ये भी पढ़े: प्रभु श्री श्याम का भव्य निशान यात्रा एवं भव्य भजन संध्या 14 को

जिसके पश्चात सभी पदाधिकारी एवं सदस्य ने बाबा का दीदार कर बाबा से आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात श्री श्याम भक्त परिवार के द्वारा तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों को श्री श्याम नाम का पट्टा उठाकर उनका अभिनंदन किया गया।

सभी श्याम प्रेमी बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए भव्य शोभायात्रा का आनंद ले रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान महिलाएं लाल-पीली साड़ी में एवं पुरुष कुर्ता पजामा में शामिल हुए।

जय श्री श्याम के जयकारों के बीच श्याम प्रेमियों के बीच फूलों की होली एवं इत्र वर्षा किया गया

कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, रितेश खण्डेलवाल, संयोजक सह कार्यक्रम प्रभारी विकास केसरी, सहसंयोजक जयनंदन सिन्हा, यूथ विंग की महिला सदस्य रुचि कुजूर, अनूप राजेश लकड़ा, विजय अग्रवाल, अतिशय जैन सहित कई लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

मौके पर बड़ा बाजार यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल ने सभी श्याम प्रेमियों को फागुन एकादशी की बधाई देते हुए कहा कि श्री श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित भव्य निशान ध्वज यात्रा का स्वागत व अभिनंदन करने का हम सभी बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सदस्यों को सौभाग्य प्राप्त हुआ बाबा की कृपा से। बाबा का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे।

मौके पर बड़ा बाजार यूथ विंग की महिला सदस्य रुचि कुजुर ने कहा कि बड़ा बाजार युथ विंग सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है यह सब बाबा के आशीर्वाद एवं आपसभी के स्नेह से हो पा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular