Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeLatestबरही में ओम नर्सिंग होम एवं राज मेडिकल हॉल ने किया नि:शुल्क...

बरही में ओम नर्सिंग होम एवं राज मेडिकल हॉल ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

बरही धनबाद रोड में संचालित ओम नर्सिंग होम एवं राज मेडिकल हॉल ने शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन यज्ञाचार्य जयनंदन मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूजा कमेटी के अध्यक्ष बिपिन सिन्हा, अवधेश सिंह, बब्लू ठाकुर, रवि कुमार एवं ओम नर्सिंग होम के संचालक उमेश कुमार दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

वहीं उमेश कुमार दास ने कहा की इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी प्रकार के जांच किए जायेंगे जो नि:शुल्क है। जांच में इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफी हार्ट से संबंधित, ब्लड सुगर, ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन एवं एक्वाप्रेशर का जांच किया जायेगा। इस निशुल्क जांच शिवीर में कुल 147 लोगो ने पंजीयन कराया। जिसमे ब्लड प्रेशर 147, वजन 147, सुगर 90, हीमोग्लोबिन 21,इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी हार्ट चेकअप 15, एक्वाप्रेशर 80, जांच किया गया।

जांच शिविर में आए सभी लोगों को जरूरत के अनुसार आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, ब्लडप्रेशर, वायरल फीवर एवं दर्द की दवा दिया गया। शिविर का लाभ लेने वाले लोगों में बिनोद कुमार, शांति देवी, गायत्री देवी, बजरंगी राम, रमेश रविदास, कुंती देवी, शामलाल साव, इंद्रदेव रजक, दशरथ साव, किरण देवी, अर्जुन पांडेय, गिरजा देवी, राधा देवी, जीबलाल यादव, गीता देवी, दुलारी देवी, अनीता देवी, देवंती देवी, रामबिलाश माली, श्यामलाल साव, बब्लू गोस्वामी, फुलवा देवी, हरी गोप, छोटीलाल पासवान, लक्ष्मी देवी, शांति देवी, बासुदेव सिंह, राजू ठाकुर, कांति देवी, नारायण साव, बालो देवी, मंजू देवी, बादल कुमार, देवधारी यादव एवं सैकड़ों लोग शामिल है।

मौके पर डॉक्टर अरुण कुमार एमएस, डॉक्टर आशा कुमारी एम बीबीएस/डीजीओ, डॉक्टर चंचला कुमारी आयुष चिकित्सक , निर्मल कुमार, राजकुमार केशरी, विकास कुमार, शमशाद अंसारी, वसीम अंसारी, विक्रम कुमार, सुमन कुमारी, काजल कुमारी, मीरा कुमारी, खुशबू कुमारी, पप्पू कुमार, गौरव कुमार, रिशु कुमार एवं रीमा कुमारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular