गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पंचायत में संचालित एन० एल० पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बच्चों को एबेंडोल की दवाई खिलाई गई। जानकारी देते हुए विद्यालय के आचार्य राजेश कुमार ने कहा की बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह दवाई जरूरी है।
छोटे-छोटे बच्चे को कृमि हो जाती है क्योंकि बच्चें विभिन्न प्रकार के फ़ास्टफूड एवं जंकफूड का सेवन कर लेते है जिसके कारण उसके पेट मे कृमि हो जाती है। लगभग दो वर्षों से कोरोना के कारण विद्यालय बंद थी। अब अगर खुली है तो हमे बच्चे के स्वस्थ्य के साथ खिलबाड़ नही करना चाहिए और हमें उनकी बेहतर स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए।
मौके पर शिक्षक मो० ज़ियाउद्दीन, भोला रविदास, नंदकिशोर कुमार, खुशबू कुमारी, रूपेश कुमार, केशर सिंह, नम्रता कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।