बिरनी थाना क्षेत्र मे शनिवार को शाम 5:30 बजे सन्तोष साव की दादी पचिया देवी जिसकी उम्र 102 वर्ष अपने पैतृक आवास खुट्टाटाण्ड में स्वर्गवास हो गई.
जिसकी सूचना मिलने पर आज दिन रविवार को सुबह आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह सरिया मध्य जोन जिला परिषद अनूप कुमार पांडे, बिरनी मध्य जोन जिला परिषद कैलाश यादव, ईटु साव, सरिया अध्यक्ष आजसू बिरेन्द्र यादव, बिरनी सचिव आजसू सह शाखाबारा मुखिया राजेन्द्र यादव, सरिया, दीपू यादव समाजसेवी सह राजद नेता रघुनन्दन यादव, पूर्व मुखिया खरखरी किसुन साव, मोहन साव, डॉ. मनीजर साव, बिजय यादव, सजंय साव, राजेश साव, मथुरा यादव, आजसू संग़ठन सचिव बबलु यादव, मुकेश साव, टहल साव, शिक्षक किसुन यादव, पप्पू साव, बिरेन्द्र साव इत्यादि पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिलकर इस दुख घड़ी में ढाढ़स बधाया मृत आत्मा को शांति मिले भगवान से प्रार्थना किये.