Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsझारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का किया...

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का किया स्वागत

झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई कोडरमा की एक बैठक संपर्क कार्यालय झुमरी तिलैया में संपन्न हुई। बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन भुगतान करने की घोषणा का स्वागत किया गया।

इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संघ ने आग्रह किया है कि इस घोषणा को शीघ्र लागू किया जाए। जिला महासचिव ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस घोषणा से कर्मचारियों में अत्यंत खुशी होगी और वे अधिक हौसलों से सेवा प्रदान करेंगे। साथ ही संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष कुमार नित्यानंद सिन्हा ने मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य में किसी भी प्रकार की प्रोन्नति पर लगाए गए रोक को जल्द हटाने का मांग की। ताकि शिक्षकों की प्रोन्नति को शीघ्र प्रदान किया जा सके।

बैठक में जिला अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला, जिला महासचिव ओमप्रकाश पांडेय, नित्यानंद प्रसाद सिन्हा, मुकुल प्रसाद सिन्हा, पूनम सिन्हा, कांति द्विवेदी, दशरथ रजक, भोला दास, उमेश साहू, आशीष सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular