गिरिडीह जिला भाजपा के सभी 34 मंडल अन्तर्गत सभी चौक-चौराहों में पार्टी नेताओं ने काला बिल्ला लगाकर झारखंड सरकार का विरोध किया। इस दौरान 144 धारा के नियमों का अनुपालन करते हुए रूपेश हत्या समेत कई मुद्दों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
संवाददाताओं से बात करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि झारखंड की हेमन्त सरकार जनता आवाज को दबाने के लिए धारा 144 लागू करके अपनी कमजोरी छिपाने का प्रयास कर रही है। इससे जनता की आवाज और बढ़ेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती, मॉब लिंचिंग लगातार बढ़ती जा रही है जबकि सरकार अपराधियों पर नकेल कसना छोड़कर उन्हें संरक्षण दे रही है इसी का नतीजा है कि बरही जिले में सरस्वती पूजा के दौरान मॉब लिंचिंग में मारे गए रूपेश पांडे के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करना छोड़ कर 144 धारा लागू करके अपना कायराना नीतिगत फैसला लेते हुए रुपेश पांडे के मामले को मॉब लिंचिंग ना कह कर हत्या करार दे रही है जिसे झारखंडी जनता कभी माफ नहीं करेगी बल्कि जन आंदोलन और भी बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री में जरा भी नैतिकता रह गई है तो 144 धारा लागू ना करके राष्ट्रपति शासन लागू कर दे।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा कि हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग के मामले को सरकार दबाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रही हैं लेकिन जनता रुपेश पांडे के हत्या को लेकर तब तक आंदोलन करते रहेगी जब तक कि उसके परिवार को इंसाफ ना मिल जाए।
पार्टी नेताओं ने झारखंड सरकार से रूपेश पांडेय के परिजन को मुआवजा देने की मांग की साथ ही साथ एक सदस्य को नौकरी देने का भी मांग किया। इस दौरान महादेव दुबे, दिलीप वर्मा, सुभासचंद्र सिन्हा, मनोज संघाई, अनूप सिन्हा, संगीता सेठ, अजय वर्मा, राजेश वर्मा, मनोज तांती सहित कई लोग मौजूद थे।