Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLatestगृहलक्ष्मी पत्रिका, Unstoppable Angels और Ladies Dream Team द्वारा Mrs. Grehlakshmi...

गृहलक्ष्मी पत्रिका, Unstoppable Angels और Ladies Dream Team द्वारा Mrs. Grehlakshmi का आयोजन

गुरुग्राम: महिला सशक्तिकरण के लिए गृहलक्ष्मी पत्रिका, Unstoppable Angels और Ladies Dream team द्वारा Mrs. Grehlakshmi का आयोजन किया। जिसको लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह रहा.

Mrs. Grehlakshmi Gurugram 2021

इस अवसर पर महिलाओं के बीच प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह रहा, प्रतियोगिता का आयोजन Park Inn by Radisson होटल गुरुग्राम में हुआ था. इस मौके पर महिलाओं ने अपने-अपने कौशल से सबका मन मोह लिया. कई महिलाओं ने गानों पर जबरदस्त डांस भी करके वाह-वाही बटोरी, वही कइयों ने कैट वाक भी किया.

गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता सिंगला ने प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को उपहार दे कर सम्मानित किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular