Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsबिहारशरीफ सर्किट हाउस में मदरसा चेयरमैन बोर्ड अब्दुल कयूम अंसारी का स्वागत-उर्दु...

बिहारशरीफ सर्किट हाउस में मदरसा चेयरमैन बोर्ड अब्दुल कयूम अंसारी का स्वागत-उर्दु यूनिट को आगे बढाने पर हुई चर्चा

बिहारशरीफ: अब्दुल कयूम अंसारी सदर मदरसा शिक्षा बोर्ड का स्वागत आज बिहारशरीफ के सर्किट हाउस में सुल्तान अंसारी सेक्रेटरी जिला अवकाफ कमेटी नालंदा सामाजिक रहनुमा -मोहम्मद कुद्रतुल्लाह,मोहम्मद महफूज आलम ,रिजवान अंसारी एवं मीर अरशद हुसैन उपाध्याय अंजुमन मॉर्फीदुल इस्लाम नालंदा इत्यादि लोगों के अध्यक्षता में किया गया।

272899274 2099669480190074 6360779028592715901 n

मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा के नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार ने शराबबंदी एवं बिना दहेज के शादी करने का जो काम कर रहे हैं वह एक ऐतिहासिक एवं सराहनीय काम है शराब बहुत ही बुरी चीज है जिससे घर बर्बाद होता है एवं दहेज लेना भी बुरी चीज है जहां दहेज ले जाए उस शादी में नहीं जाना चाहिए, यह मुख्यमंत्री का सही कदम उन्होंने बताया।

सुल्तान अंसारी एवं मीर अरशद हुसैन इनके साथ सारे लोगों ने कहां के हम लोग नीतीश कुमार के फैसले को सही मानते हैं एवं जन जन तक पहुंचाने का इस संदेश को कार्य भी करेंगे। वहीं अंजुमन कमिटी ने बातचीत के दौरान उनसे अपील करते हुए कहा कि बिहारशरीफ में कुछ उर्दू यूनिट खत्म कर दी गई है जिससे काफी मुसलमान टीचर बेरोजगारी के कगार पर आ गए हैं इसलिए उर्दू यूनिट को फिर से लागू करने की माँग की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular