मुंबई। मायानगरी मुंबई में आयोजित टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड्स 2025 ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सिनेमा, कॉर्पोरेट, शिक्षा और समाजसेवा—सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीयों की प्रतिभा को एक ही मंच पर सम्मानित करना ही इस समारोह का मुख्य उद्देश्य है।
इस भव्य आयोजन का निर्देशन फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की विशेष मौजूदगी ने समारोह को और भी गरिमामयी बना दिया।
समारोह में बॉलीवुड से जुड़े कई प्रतिष्ठित चेहरे नजर आए। इनमें कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर, हास्य कलाकार सुनील पाल, पद्मश्री गायिका जसविंदर नरूला, अभिनेत्री शीवा राणा और आसमा सैयद, गायक देबोजीत साहा, संगीतकार अंजान भट्टाचार्य और संतोख सिंह, अभिनेता राजकुमार कनौजिया, वरिष्ठ कलाकार पंकज बेरी और रवि झांकाल सहित अनेक नाम शामिल रहे।
वहीं, समाज और कॉर्पोरेट जगत से भी कई जानी-मानी हस्तियां कार्यक्रम की शोभा बनीं। इनमें वित्त विशेषज्ञ परेश बांगर, एडवोकेट स्नेहा सिंह, समाजसेवी अमित भाटी, राजेश सिंह दयाल और नलिन सिंह, कॉर्पोरेट दिग्गज जगमोहन अरोड़ा, अंतरराष्ट्रीय लेखक विवान कारुलकर और चक्रवर्तुला रमनाचार्य प्रमुख रहे।
अतिथियों का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष विशेषज्ञ रितु सिंह और दुष्यंत कॉरपोरेशन की टीम ने पारंपरिक अंदाज में किया। इस दौरान मंच पर उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों और सम्मानित व्यक्तित्वों ने दर्शकों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विक्रमशिला विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजीराव बाविस्कर और राजस्थान की रॉयल फैमिली की सदस्य एवं अवार्ड्स की ब्रांड एंबेसडर प्रतिमा तोतला भी मौजूद रहीं।
निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि यह अवार्ड समारोह उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन लोगों का सम्मान करता है जिन्होंने अपने प्रयासों और उपलब्धियों से समाज और राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है।
गौरतलब है कि यह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का पांचवां संस्करण था। इससे पूर्व भी यह सम्मान देश-विदेश के अनेक भारतीयों को मिल चुका है, जिन्होंने अपने कार्यों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान को और सशक्त किया है।

