गोरखपुर: हरियाणा के कांगेसी विधायक नीरज शर्मा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के मौजूदा हालात की तुलना फरीदाबाद शहर के एनआईटी विधानसभा से करते हुए कहा की यहाँ की मौजूदा हालात भी ठीक नहीं है.
गोरखपुर की तुलना फरीदाबाद से
विधायक नीरज शर्मा गोरखपुर में स्थित तरकुलहा देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. मंदिर मार्ग में हुए जलभराव की वजह से उन्होंने एनआईटी की तुलना गोरखपुर से कर डाली.
वार्ड 5 जवाहर कॉलोनी जरा सी बारिश वे बाद के हालात। एम्बुलेंस फस गयी और दूसरी तरफ जो रास्ता है वहाँ लोगो ने अवैध कब्जे किये हुए है, गोछि ड्रेन पूरी तरह भरी हुई है जबकि अभी इसकी सफाई हुई थी। शायद मुख्यमंत्री जी इसपर संज्ञान लेंगे।@mlkhattar @DC_Faridabad @FBDPolice @MCF_Faridabad pic.twitter.com/yuFBRp7eeN
— Neeraj Sharma MLA (@NeerajSharmaINC) August 8, 2021
हिंदुओं की आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है तरकुलहा देवी मंदिर
विधायक ने कहा कि गोरखपुर का तरकुलहा देवी का मंदिर हिंदुओं की आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है. यह सिद्ध पीठ है परंतु यहाँ की जल निकासी की व्यवस्था बेहद ही ख़राब है, घुटनों तक पानी होने की वजह से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ सैकड़ों दुकानदार भी परेशानी झेल रहे है. देश में कोरोना की वजह से वैसे भी इनके काम धंधे चौपट हो गये है.
मंदिरों में जाने से पहले हिंदू करते है स्नान
विधायक ने कहा कि मंदिरों में जाने से पहले हिंदू स्नान करते हैं स्वयं को शुद्ध करते हैं लेकिन इस गंदे पानी से निकलकर मां तरकुलहा देवी के दर्शन के लिए जाना अपने आप में पाप से कम नहीं है. इस दौरान विधायक शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी ना तो यूपी में कोई विकास कर पा रही है और न ही मेरे विधानसभा क्षेत्र एनआईटी में.
नगर निगम की खामियों पर नहीं है राज्य सरकार का ध्यान
विधायक नीरज शर्मा के द्वारा बार-बार राज्य सरकार का ध्यान नगर निगम की खामियों और भ्रष्टाचार की ओर आकर्षित करने के बावजूद भी एनआईटी के निवासियों के लिए कोई बहुत अच्छी सुविधाएं हरियाणा सरकार की ओर से उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं.
यूपी आकर पता चला विकास की परिभाषा
एनआईटी विधानसभा के 60 फुट रोड पर हमेशा पानी भरे रहने की वजह से मन में बहुत पीड़ा होती थी पर गोरखपुर में इसी तरह का मंजर देखा तो समझ आया कि यही है बीजेपी शासन के विकास की परिभाषा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया अपील
गोरखपुर और फरीदाबाद के एनआईटी में कोई खास फर्क नहीं है। नीरज शर्मा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील किया कि वो हिंदू जन भावनाओं को समझते हुए मंदिर के विकास और जल निकासी की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करे.