Sunday, January 5, 2025
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग: रितेश खंडेलवाल ने नव वर्ष पर मानवता के नाम किया रक्तदान,...

हजारीबाग: रितेश खंडेलवाल ने नव वर्ष पर मानवता के नाम किया रक्तदान, युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

  • रितेश ने 16 वीं बार किया रक्तदान, हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारी एवं सदस्य बने प्रेरणा के साक्षी।
  • रितेश ने नव वर्ष पर रक्तदान कर मानवता की सच्ची मिसाल पेश की। उनका यह कदम युवाओं के लिए प्रेरणा है :– चंद्र प्रकाश जैन
  • नव वर्ष का स्वागत अगर किसी जरूरतमंद की मदद से हो, तो इससे बेहतर कुछ नहीं। रक्तदान समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है :– रितेश खण्डेलवाल

Hazaribagh News: जब पूरा देश नव वर्ष के स्वागत में मौज-मस्ती और जश्न के रंग में डूबा हुआ था, उसी समय रितेश खंडेलवाल ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए 16 वीं बार रक्तदान कर मानवता की एक अनोखी मिसाल पेश की। उनका यह कदम न केवल एक जरूरतमंद की जान बचाने का माध्यम बना, बल्कि नव वर्ष का स्वागत करने का एक सार्थक और प्रेरणादायक तरीका भी बना, रितेश खण्डेलवाल ने हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के साथ अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में रक्तदान किया। सभी ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक आदर्श कदम बताया।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की रितेश जैसे युवा हमारे समाज के असली हीरो हैं, जो अपने कार्यों से समाज को नई दिशा देते हैं। रितेश ने नव वर्ष के अवसर पर रक्तदान कर यह साबित किया है कि समाज सेवा ही सच्चा उत्सव है। उनका यह कदम दूसरों की मदद के लिए समर्पण और मानवता के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

जब लोग नए साल का स्वागत धूमधाम और मौज-मस्ती के साथ कर रहे थे, रितेश ने अपनी 16वीं बार रक्तदान कर समाज को एक प्रेरक संदेश दिया है। रितेश के इस प्रेरणादायक कार्य से सीख लें और समाज के लिए अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आएं।

जहां लोग पिकनिक, पार्टियों और होटलों में नए साल का जश्न मना रहे थे, वहीं रितेश खंडेलवाल ने अपनी सोच और कार्य से यह संदेश दिया कि खुशी केवल खुद के लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए कुछ कर गुजरने में भी है। उन्होंने कहा, हर इंसान अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करे। यह छोटा-सा प्रयास किसी के लिए जीवन का सबसे बड़ा तोहफा बन सकता है। रितेश खंडेलवाल के इस अनोखे अंदाज ने न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी किया। उनके इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। नव वर्ष का स्वागत मानवता के साथ रितेश का यह संदेश हर दिल को छू रहा है और उन्हें समाज के लिए एक आदर्श बना रहा है।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,सचिव संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य विकास तिवारी, प्रणीत जैन,रोहित बजाज,गुंजन मद्धेशिया, मोहम्मद ताजुद्दीन,कुल्तार सिंह, सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू,संतोष चौधरी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular